Arvind Kejriwal का Road Show, कहा- जो बोलता हूं, वो करता हूं | Oneindia Hindi

2020-01-22 15

The phase of nomination for the assembly elections in Delhi is over ... Now the political riot has intensified .. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal did a road show in Badli in the capital on Wednesday after filing his nomination on Tuesday ... In the meantime, he sought votes from the people in Badli in north-east Delhi and spoke of his works and took blessings for victory in the election ... Kejriwal took the common man from Badli Sought to rally in support of Rti candidate and vote ..

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है... अब सियासी दंगल तेज हो गया है.. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के बाद बुधवार को राजधानी के बादली में रोड शो किया... इस दौरान उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बादली में लोगों से वोट मांगे और अपने कामों की बात करते हुए चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद लिया... केजरीवाल ने बादली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में रैली की और वोट मांगे..

#ArvindKejriwal #RoadShow #oneindiahindi